Posts

Showing posts from June, 2023

सोशल मीडिया अध्यक्ष समाज सेवक संघ ग्राम अचलपुर वजीरगंज गोंडा उत्तर प्रदेश भारत

Image
    मेरे द्वारा प्रकाशित की गई कुछ भावनात्मक आत्मकथाएं। यह मानव जीवन सुख वासना तथा भोगों के लिए नहीं मिला है बल्कि यह सांसारिक जीवन ईश्वर के श्री चरणों में लगाए रहना ही जीवन का एक आध्यात्मिक है  बल्कि इस माया रूपी सांसारिक मोह माया से मुक्त होकर भगवान के भजनों का स्मरण करें ताकि आपको मोक्ष प्रदान हो। क्योंकि आपके कर्मों और धर्म के अनुसार ही आपको फल मिलेगा यह निश्चित है ईश्वर आपके किए हुए कर्म आचरण के अनुसार ही आपको उसका फल मिलता है। इसलिए जो जीवन मिला है वह प्रभु के श्री चरणों में लगाकर ध्यान मग्न रहो और अपने कर्म को पूरा करो सिर्फ भगवत भक्ति से ही आपको इस सांसारिक मोह माया से मुक्त होंगे और भगवान को प्राप्त होंगे यह पद प्रतिष्ठा किसी काम का नहीं सिर्फ भगवत स्मरण से ही आपको अनेक परिस्थितियों से छुटकारा मिल जाएगा इसलिए जो समय बचा है भगवत चिंतन करते रहें और अपने कार्य को पूरा करें एक छोटी सी पंक्ति है।, आज अंधेरा है तो कल सवेरा होगा जीवन की हर परिस्थितियों में नया उजाला होगा। अहंकार और अधर्म आचरण से किए गए कार्य कभी सफल नहीं होता बल्कि वो एक खाई में गिरते हुए नजर आता है।...