युवराज सिंह सोशल मीडिया अध्यक्ष अचलपुर वजीरगंज गोंडा उत्तर प्रदेश
विश्व में बढ़ते परिवर्तन के कारण प्राकृतिक में एक बुरा संकट खड़ा हो रहा है। प्राकृत से हो रही हस्ताक्षेप कहीं विश्व का विनाश ना हो जाए। क्योंकि विज्ञान कभी ईश्वर का पता नहीं लगा सकता यह असंभव है क्योंकि विश्व में हो रहे परिवर्तन से अनेक बीमारियां और पृथ्वी पर विनाश का विकराल रूप धारण कर रहा है वह वक्त और घड़ियां धीरे-धीरे विनाश की विपरीत आ रही है क्योंकि इसका कथन कई महान लोगों ने प्रकाशित किया ।
जो वक्त बचे हुए हैं उस वक्त में अच्छे कर्म और सेवा भाव समर्पण का योगदान जरूर करें क्योंकि पता नहीं कब पृथ्वी का विकराल विनाश अपना रूप धारण करें।
क्योंकि मानव ही मानव का भक्षक बनेगा।
आज हमारा वायुमंडल प्रदूषित हो रहा
लेखक युवराज सिंह उर्फ देवा सिंह
समाज धर्म सुधारक
अचलपुर वजीरगंज गोंडा उत्तर प्रदेश
धर्म-कर्म सर्वश्रेष्ठ होता है। अपना अमूल्य जीवन सेवा समर्पण भाव में जरूर लगाएं क्योंकि आत्मा से परमात्मा का मिलन ही स्वर्ग का द्वार होता है।
मानव के जीवन में अनेक विपत्ति संकट सुख दुख ये जीवन की एक दिशा है जो कि संभवत हर मानव जनित के जीवन काल में होता है इससे भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है अपने कर्म धर्म के अनुसार मानव अपने जीवन का यापन करता है लेकिन जो समय बचा है वह समय ईश्वर के प्रति निष्ठा धर्म कर्म सत्य विचारों से भगवान को प्राप्त करें।
जय श्री राम। जय बागेश्वर धाम सरकार।
अगर हमारी वाणी में कोई त्रुटि हुई हो तो मुझे क्षमा करें।
मेरे सपने मेरी उम्मीद मेरे जीत का कारण बनेगा करना है कुछ बहुत बड़ा लेकिन हालात और के स्थिति के कारण मुझे लड़ना पड़ेगा यह आदत मुझे डालना पड़ेगा
ReplyDelete