Yuvraj Singh social media adhyaksh samajsevak Sangh achalpur Wazirganj Gonda
मेरा भारत महान सौभाग्य है कि मैं इस भारत में जन्म लिया मेरे जीवन की सारी विकल्प और लक्ष्य भारत के प्रति निष्ठा और प्यार हमेशा बना रहे। मैं आभार हूं इस देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जो इस भारत को नया भारत का स्वरूप दिया। भारत के प्रत्येक व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री के प्रति एक अच्छा विकल्प स्वभाव और निष्ठा के प्रति विश्वास को प्रकट करता है । मेरे कुछ जीवन की व्यक्तिगत कहानी है और वह कहानी बहुत ही संघर्ष भरा रास्तों से बना हुआ है। मेरी सबसे बड़ी खुशी हमारे भारत के प्रत्येक माताएं बहने और भारतवर्ष के प्रत्येक व्यक्ति हमेशा अपने जीवन में खुश और खुशहाल रहे । मैं भी इस भारत का एक सच्चा अंग बनना चाहता हूं वही इस महान भारत का एक सर्व निष्ठा और सम्माननीय व्यक्ति बनना चाहता हूं मेरी पूरी कोशिश है कि मैं अपने विचारों के माध्यम से भारत वर्ष के प्रत्येक नागरिकों से मेरा अच्छा संबंध और स्वभाव हमेशा बना रहे हे जगत की रक्षक स्वामी मेरे इन सपनों को सच और साकार में बदले क्योंकि मैं इस देश का एक धर्म सुधारक बनना चाहता हूं मैं अपने भारत देश को दुनिया में ऊंचे स्थान पर ले जाना चाहता हूं मैं कौन हूं कि मैंने इस भारतवर्ष में जन्म लिया। मेरी भी सपने है मेरी भी सपनों की उड़ान है।
मैं आप सभी का छोटा भाई समाज और धर्म सुधारक
युवराज सिंह उर्फ देवा सिंह है ।
मै भारत प्रांत के उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र अचलपुर ग्राम का निवासी हूं मेरा जन्म अचलपुर में 16 मार्च 2001 में हुआ ।
सपना। संघर्ष भरा।।
पहला पड़ाव । देश और समाज की सेवा करना।
दूसरा पड़ाव। भारत देश को दुनिया में एक अलग पहचान देना
तीसरा पड़ाव। देश के प्रधानमंत्री के रूप सेवा का भाव प्रकट करना ।
मेरा संपर्क सूत्र। 8052622549
अलविदा । दोस्तो । फिर मिलेंगे।
जय हिन्द । जय भारत।
ReplyDeleteजय हिन्द जय भारत
ReplyDelete